
गुरु पूर्णिमा पर प्रथम गुरु माता- पिता समेत शब्द-सियासत-साहित्य-संवेदना-संघर्ष व समझ का गुर देने वाले सभी गुरुगण विशेषकर छोटे लोहिया जनेश्वर जी, जार्ज फ़र्नांडीज़,भारत रत्न अटल बिहारी, ज्ञानपीठ रस्किन बॉन्ड, प्रथम लोकसभा के सदस्य रिशोंग कीशिंग, शायर-ए-आज़म कैफी आज़मी,महामना कुबेर मिश्र,लोकसभा अध्यक्ष रहे रवि रॉय, राष्ट्रवादी चिंतक शांता कुमार, गीतों के राजकुमार गोपाल दास नीरज, नेताजी मुलायम सिंह यादव व उनके लक्ष्मण शिवपाल सिंह को सादर प्रणाम